Shahrukh Khan Son Aryan Khan Bar Club Video Viral, Drink करते Troll | Boldsky *Entertainment

2022-07-19 9

सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान पिछले साल क्रूज ड्रग्स केस में फंसने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. महीनों चली कानूनी लड़ाई के बाद आर्यन खान को NCB ने क्लीनचिट दे दी है और अब क्लब में पार्टी करते हुए आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.आर्यन खान का क्लब में पार्टी करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई अलग-अलग पेजेस पर शेयर किया जा रहा है. आर्यन किसी बार में दिख रहे हैं. क्लब में लाउड म्यूजिक चलता हुआ भी सुना जा सकता है.आर्यन खान वायरल वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट में दिख रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. लेकिन फिर वो मास्क नीचे करके कोई ड्रिंक पीते हैं और फिर से मास्क पहन लेते हैं. वीडियो में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बार क्लब वीडियो वायरल, ड्रिंक करते ट्रोल...

Superstar Shah Rukh Khan's darling son Aryan Khan has been in the limelight ever since he was caught in the cruise drugs case last year. After months of legal battle, NCB has given clean chit to Aryan Khan and now a video of Aryan Khan partying in the club is going viral on social media.The video of Aryan Khan partying in the club is being shared on many different pages on Instagram and Twitter. Aryan is seen in a bar. Loud music can also be heard playing in the club.

#ShahrukhKhanSonAryanKhanBarVideoViral

Videos similaires